ऑस्ट्रेलिया के गुरूर को तोड़कर टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड

धर्मशाला में 8 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने कंगारूओं को चित कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ पर तो कब्ज़ा जमाया ही, इसके साथ ही साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया।  टीम इंडिया ने लगातार 7 टेस्ट सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज़ जीती थी और अब कंगारुओं को धर्मशाला में धोकर टीम इंडिया ने लगातार सीरीज़ जीतने के इस आंकड़े को 7-0 कर दिया। भारत ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड  इससे पहले 2008-10 के बीच टीम इंडिया ने लगातार 5 सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ जीत कर विराट सेना ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर टीम इंडिया ने अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है।  टीम इंडिया ने लगातार जीती 7 टेस्ट सीरीज़  2015 में श्रीलंका को उसी के घर में 2-1 से हराया 2015 द.अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से दी मात 2016 में वेस्टइंडीज़ को उसी के घर में 2-0 से किया पस्त 2016-17 में न्यूज़ीलैंड को भारतीय सरजमीं पर 3-0 से धूल चटाई 2017 इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हराकर वापस भेजा 2017 में बांग्लादेश को 1-0 से दी मात 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चकनाचूर किया कंगारुओं का गुरूर

धर्मशाला में 8 विकेट से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने कंगारूओं को चित कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ पर तो कब्ज़ा जमाया ही, इसके साथ ही साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बराबर कर लिया।

टीम इंडिया ने लगातार 7 टेस्ट सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में लगातार 6 टेस्ट सीरीज़ जीती थी और अब कंगारुओं को धर्मशाला में धोकर टीम इंडिया ने लगातार सीरीज़ जीतने के इस आंकड़े को 7-0 कर दिया।

भारत ने बेहतर किया अपना रिकॉर्ड

इससे पहले 2008-10 के बीच टीम इंडिया ने लगातार 5 सीरीज़ जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज़ जीत कर विराट सेना ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया को पस्त कर टीम इंडिया ने अपने इस रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया है।

टीम इंडिया ने लगातार जीती 7 टेस्ट सीरीज़

2015 में श्रीलंका को उसी के घर में 2-1 से हराया
2015 द.अफ्रीका को अपने घर में 3-0 से दी मात
2016 में वेस्टइंडीज़ को उसी के घर में 2-0 से किया पस्त
2016-17 में न्यूज़ीलैंड को भारतीय सरजमीं पर 3-0 से धूल चटाई
2017 इंग्लैंड की टीम को 4-0 से हराकर वापस भेजा
2017 में बांग्लादेश को 1-0 से दी मात
2017 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर चकनाचूर किया कंगारुओं का गुरूर
Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें